Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / भारत एवं पाक के विदेश मंत्री मिलेंगे न्यूयार्क में

भारत एवं पाक के विदेश मंत्री मिलेंगे न्यूयार्क में

नई दिल्ली 20 सितम्बर।विदेशमंत्री सुषमा स्वराज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात करेंगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज यहां बताया कि दोनों विदेशमंत्री उचित समय और तिथि पर मुलाकात करेंगे। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होने बताया कि इस बैठक को दोनों पक्षों के बीच आपसी संवाद और बातचीत की बहाली नही समझा जाए।

उन्होंने कहा कि यह बैठक पाकिस्तान के अनुरोध पर होने जा रही है।उन्होने कहा कि इस बैठक का फिलहाल कोई एजेंडा तय नहीं है।