Friday , September 13 2024
Home / MainSlide / असम में हिजबुल मुजाहिद्दीन से सम्बंधों के आरोप में तीन गिरफ्तार

असम में हिजबुल मुजाहिद्दीन से सम्बंधों के आरोप में तीन गिरफ्तार

गुवाहाटी 23 सितम्बर।असम पुलिस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के साथ संबंध होने के आरोप में तीन लोगों को बारपेटा जिले से गिरफ्तार किया है।

विशेष पुलिस महानिदेशक पल्‍लब भट्टाचार्य ने बताया कि कल रात इन्‍हें जिले के अलग-अलग स्‍थानों से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण ने इन लोगों से होजई जिले में पूछताछ की है।

कानपुर में आतंकवादी कमरूज़ज़मा की गिरफ्तारी के बाद असम पुलिस ने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गये लोगों का सम्‍पर्क आतंकवादी कमरूज़ज़मा से है।

श्री भट्टाचार्य ने उम्‍मीद जताया कि आतंकवादी गुट असम के युवाओं को गुमराह करने में सफल नहीं होंगे।उन्‍होंने कहा कि कमरूज़ज़मा की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने होजाई जिले में आतंकवाद के खिलाफ जुलूस निकाले।श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पूरे मामले में पुलिस की छानबीन जारी है।