Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / आयुष्मान भारत योजना में आठ हजार से अधिक मरीजों का इलाज

आयुष्मान भारत योजना में आठ हजार से अधिक मरीजों का इलाज

रायपुर 28 सितम्बर।आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लगभग 10 दिनों के अंतराल में प्रदेश में अब तक आठ हजार से अधिक मरीजों का इलाज किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां यह दावा करते हुए बताया रायपुर जिला योजना के तहत इलाज में प्रथम स्थान पर है और बिलासपुर जिला दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिले बस्तर संभाग के नारायणपुर और सरगुजा संभाग के सूरजपुर जैसे दूरस्थ अंचलों में भी योजना के तहत मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि प्रदेश की शासकीय अस्पतालों मे अब तक 2500 से अधिक क्लेम आयुष्मान योजना के लिए किए गए है और निजी अस्पतालों ने 5500 से अधिक क्लेम किये है। अधिकारियों ने बताया कि योजना की शुरूआत होने के बाद से लगातार तकनीकी दिक्कतों को दूर किया जा रहा है। दिल्ली की टीम इस पर विशेष नजर रखे हुए है। तकनीकी दिक्कतों को लेकर अस्पतालों से कुछ सुझाव भी आ रहे हैं। इन सुझावों के हिसाब से साफ्टवेयर में लगातार सुधार किया जा रहा है।