ढ़ाका 11 अक्टूबर।बांग्लादेश की एक अदालत ने वर्ष 2004 में प्रधानमंत्री शेख हसीना की हत्या की साजि़श रचने के मामले में पूर्व उप गृहमंत्री सहित 19 लोगों को मौत की सज़ा सुनाई है।
विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी प्रमुख खालिदा जि़या के भगोड़े बेटे और राजनीतिक उत्तराधिकारी तारिक रहमान को उम्रकैद की सज़ा दी गई है।
खालिदा जिया को इस वर्ष जेल भेजे जाने के बाद से तारिक रहमान निर्वासन में रहते हुए ही पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। इस मुकदमे में खालिदा जिया को आरोपी नहीं बनाया गया था।