Thursday , January 15 2026

हरियाणा में गनर ने मजिस्ट्रेट की पत्नी एवं बेटे को मारी गोली

गुरुग्राम 13 अक्टूबर।हरियाणा के गुरूग्राम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की पत्नी एवं उनके बेटे को उनकी ही सुरक्षा में तैनात गनर ने गोली मार कर  दी।

सूत्रों के मुताबिक  अपराह्न गनमैन इन दोनों को सरकारी कार से अकार्डिया मार्केट लेकर गया था। रेणु की छाती पर गोली मारी गई है जबकि पुत्र के सिर पर गोली मारी गई है। बाजार में रोज की तरह ही काफी भीड़भाड़ थी कि अचानक गोली चलने की आवाज से वहां अफरा-तफरी मच गई।

सेक्टर 50 स्थित थाने में मौजूद पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची और दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।मां-बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी गनमैन गनमैन महिपाल को पुलिस ने घटना के कुछ समय बाद ही गिरफ्तार कर लिया है।