Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में दो वाहनों की सीधी टक्कर में 10 की मौत

छत्तीसगढ़ में दो वाहनों की सीधी टक्कर में 10 की मौत

रायपुर 14 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आज राष्ट्रीय राज मार्ग पर एक स्कार्पियों वाहन को सामने से आ रही ट्रक के टक्कर मार देने से 10 लोगो की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के एक ही परिवार के लोग डोगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी का दर्शन कर लौट रहे थे कि रास्ते में सोमनी के पास सामने से आ रही ट्रक से स्कार्पियों की सीधी टक्कर हो गई जिसमें नौ लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल ने अस्पताल में उपचार को दौरान दम तोड़ दिया।

दुर्घटना में घायल चार लोगो का उपचार किया जा रहा है।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी मृतक एवं घायल एक ही परिवार के बताए गए है।