Thursday , November 27 2025

पत्रकार खशोगी के लापता होने की विश्वसनीय जांच की मांग

लंदन 15 अक्टूबर।अमरीकी राष्ट्रॅपति ट्रम्प की कड़ी चेतावनी के बीच ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने पत्रकार जमाल खशोगी के लापता होने के मामले में विश्वसनीय जांच पर ज़ोर दिया है।

तीनो देशो की ओर से यहां जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि सऊदी अरब के पत्रकार की गुमशुदगी के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

वाशिंगटन पोस्ट में कार्यरत खशोगी  दो अक्तूबर को इस्ताम्बुल में सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास से लापता हो गए थे। वे अपनी शादी के लिए ज़रूरी कागज़ात लेने दूतावास गए थे।