श्रीनगर 16 अक्टूबर।जम्मू-कश्मीर में नगर निगम चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान आज शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया।
श्रीनगर नगर पालिका और गान्दरबल निकाय समिति के 36 वार्डों में लगभग 4.2 प्रतिशत वोट पड़े हैं। गान्दरबल में 11 दशमलव तीन प्रतिशत और श्रीनगर में चार प्रतिशत वोट पड़े।
राज्य विशेषकर कश्मीर घाटी में चार चरणों के स्थानीय निकायों के चुनावों के शांतिपूर्ण और सुचारू ढंग से आयोजन को प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही हैं। हालांकि घाटी में कम मतदान को दो बड़ी क्षेत्रीय पार्टियों नेशनल कान्फ्रेंस और पीडीपी के इन चुनावों से खुद को अलग रखने के निर्णय के परिप्रेक्ष्य में भी देखा जा रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India