Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / देशभर में आज मनाया जा रहा है दशहरा और विजयादशमी का पर्व

देशभर में आज मनाया जा रहा है दशहरा और विजयादशमी का पर्व

नई दिल्ली 19अक्टूबर।देशभर में आज दशहरा और विजयादशमी का पर्व मनाया जा रहा है।यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को नवरात्र और दुर्गा पूजा के समापन के रूप में भी मनाया जाता है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने एक संदेश में कहा है कि यह दिन  लोगों को खुशी बांटने का दिन है। श्री कोविंद ने लोगों से विजय दशमी को शक्ति के प्रतिमान के रूप में मनाने का आह्वान किया है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज बीकानेर के पास सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ दशहरा मनायेंगे। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा पहली बार है जब गृहमंत्री पाकिस्‍तान के साथ लगी सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के साथ समारोह में हिस्‍सा लेंगे। श्री सिंह वहां ढांचागत विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।