नई दिल्ली 24 अक्टूबर।सीबीआई प्रमुख को जबरिया छुट्टी पर भेजे जाने पर विपक्षी दलों,प्रबुद्द लोगो एवं संविधान जानकारो की आलोचना के बाद सरकार ने सफाई देते हुए कहा कि यह कदम केन्द्रीय सतर्कता आयोग(सीवीसी) के निर्देश पर की गई है।
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि सीबीआई के दो शीर्ष अधिकारियों पर आरोप लगना असाधारण स्थिति है।निष्पक्ष कार्रवाई करने और सीबीआई की संस्थागत ईमानदारी बनाये रखने के लिए दोनों अधिकारी अंतरिम उपाय के तौर पर अवकाश पर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग की सिफारिश और सरकार की कार्रवाई का उद्देश्य सीबी आई की संस्थागत सत्यनिष्ठा और विश्वसनीयता बहाल करना है।श्री जेटली ने कहा कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने कल अपनी बैठक में कहा था कि आलोक वर्मा या राकेश अस्थाना या उनके निरीक्षण में कोई अन्य एजेंसी उनके खिलाफ आरोपों की जांच नहीं कर सकती है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India