रायपुर 24 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू आज सवेरे(25 अक्टूबर)को साढ़े नौ बजे आकाशवाणी रायपुर पर प्रदेश में प्रथम चरण के निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी देंगे।
बस्तर संभाग के सात जिलों कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा तथा राजनांदगांव जिले में प्रथम चरण के निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 12 नवम्बर को मतदान होंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री साहू रेडियो-वार्ता के जरिए श्रोताओं को पहले चरण के निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए की गई तैयारियों और सुरक्षा इंतजामों के बारे में जानकारी देंगे। वे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और राज्य में पहली बार उपयोग हो रहे वीवीपैट मशीन के बारे में भी लोगों को बताएंगे।