Sunday , September 28 2025

ईरान पर सभी प्रतिबन्ध 05 नवम्बर से होंगे लागू-ट्रम्प

वाशिंगटन 26 अक्टूबर।अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रम्‍प ने कहा है कि 2015 के परमाणु समझौते के तहत ईरान से हटाए गए सभी प्रतिबंध पांच नवम्‍बर से फिर से लागू कर दिए जाएंगे।

श्री ट्रम्प ने वायदा किया कि ईरान को विनाशकारी हथियारों से सम्‍पन्‍न देश बनने से रोकने के लिए भविष्‍य में ऐसे और प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

गत मई में ट्रम्‍प प्रशासन ने ईरान परमाणु समझौते से अमरीका को अलग कर दिया था और‍ ईरान की हानिकारक गतिविधियों को हवाला देते हुए उसपर अनेक कठोर प्रतिबंध लगा दिए थे।