Wednesday , September 17 2025

रमन ने पूर्व विधायक शिवराज उसारे के निधन पर किया शोक प्रकट

रायपुर, 30 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मोहला-मानपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक शिवराज सिंह उसारे के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

डा.सिंह ने आज यहां जारी शोक संदेश में स्वर्गीय श्री उसारे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है।डॉ.सिंह ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

श्री उसारे वर्ष 2008 से 2013 तक मोहला-मानपुर क्षेत्र से छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य रह चुके थे। वह लगभग 66 वर्ष के थे। श्री उसारे का बीती शाम राजनांदगांव के एक अस्पताल में निधन हो गया।