Wednesday , September 17 2025

नामांकन के आखिरी दिन बड़ी संख्या में लोगो ने दाखिल किए पर्चे

रायपुर 02 नवम्बर।छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 72 निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन के आज आखिरी दिन बड़ी संख्या में लोगो ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने के आज अंतिम दिन कांग्रेस की और से सांसद ताम्रध्‍वज साहू, पूर्व मंत्री सत्‍यनारायण शर्मा सहित पार्टी के अनेक उम्‍मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

प्रदेश में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने सभी 90 विधानसभा सीटों से अपने उम्‍मीदवार खड़े किए हैं। वहीं बहुजन समाजपार्टी, भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी और जनता कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ गठबंधन करके चुनाव लड़ रहे हैं।