Saturday , December 20 2025

बिहार सरकार ने 175 पुलिस प्रशिक्षुओं को किया बर्खास्त

पटना 05 नवम्बर।बिहार सरकार ने 175 पुलिस प्रशिक्षुओं को बर्खास्त कर दिया है तथा 23 पुलिस कर्मियों को निलंबित और 93 पुलिस कर्मियों का स्थानान्तरण कर दिया है।

पुलिस महानिरीक्षक नैयर हसनैन खान ने बताया कि पिछले हफ्ते एक महिला पुलिस कर्मी की मौत को लेकर कनिष्ठ पुलिस कर्मियों के अपने अधिकारियों पर हमले के बाद यह कार्रवाई की गई है।

महिला पुलिस कर्मी डेंगू से ग्रस्त थी और छुट्टी न मिलने के बाद उसकी मृत्यु हो गई। इसके विरोध में तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी हिंसा पर उतारू हो गए और उन्होंने पटना पुलिस लाइन के अंदर और बाहर कई पुलिस वाहनों को नष्ट कर दिया। इस घटना में एक कमांडेंट घायल हो गया था।