 नई दिल्ली 08 नवम्बर।निर्वाचन आयोग का उच्च स्तरीय दल मिजोरम के मुख्य चुनाव अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से उपजे गतिरोध को समाप्त करने के लिए कल आइजोल जाएगा।
नई दिल्ली 08 नवम्बर।निर्वाचन आयोग का उच्च स्तरीय दल मिजोरम के मुख्य चुनाव अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से उपजे गतिरोध को समाप्त करने के लिए कल आइजोल जाएगा।
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव उपायुक्त सुदीप जैन आयोग के दल की अगुवाई करेंगे। पिछले दो दिन से यंग मिजो एसोसिएशन के नेतृत्व में गैर-सरकारी संगठनों की समन्वय समिति गृह विभाग प्रमुख सचिव ललनुनमाविया चुआउंगो को हटाये जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थी। वह मुख्य चुनाव अधिकारी एस. बी. शशांक को हटाने की मांग कर रही थी।
सूत्रों ने बताया कि समिति ने कल शाम फिलहाल विरोध प्रदर्शन रोक दिया था।मिजोरम में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 28 नवंबर को कराए जाएंगे।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					