Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / शहीद जवानों की याद में कांकेर में कैंडल मार्च

शहीद जवानों की याद में कांकेर में कैंडल मार्च

कांकेर 08 नवम्बर। नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को आज यहां पुलिस जवानों और नागरिकों ने कैंडल मार्च निकालकर और शहर के जयस्तंभ चौक पर दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी।

पुलिस अधीक्षक कन्हैयालाल ध्रुव की अगुवाई में नागरिकों ने नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। जवानों को याद करते हुए दो मिनट के लिए मौन रहकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।इस दौरान एएसपी कीर्तन राठौर, नक्सल विरोधी अभियान के डीएसपी अमृत कुजूर समेत बड़ी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी और कर्मचारियों ने नक्सलवाद मुर्दाबाद का नारा लगाया।

पुलिस अधीक्षक श्री ध्रुव ने इस मौके पर कहा कि  “नक्सली संगठन लुटेरों का गिरोह है जो खुद जंगलों में हथियार लिए भटक रहा है. और अपनी हिंसा को एक क्रांतिकारी आंदोलन बताकर लोगों की हत्यायें कर रहें हैं.”।उन्होंने बताया कि बस्तर के ग्रामीण इलाकों में तेजी से विकास कार्य किया जा रहा है इसी बात से माओवादियों की बौखला है जो सिर्फ सुरक्षा बलों के जवानों और ग्रामीणों के साथ हिंसा पर उतारू हैं।