Thursday , January 2 2025
Home / MainSlide / तमिलनाडु में गज तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 33

तमिलनाडु में गज तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 33

चेन्नई 17 नवम्बर।तमिलनाडु में तूफान गज से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 33 हो गई है, इनमें 11 महिलायें और दो बच्‍चे शामिल हैं। तूफानग्रस्‍त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी है।

मुख्यमंत्री ई के पलनीसामी ने आज सेलम में संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि प्रत्‍येक मृतक के निकटतम परिजन को दस लाख रूपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए दस हजार कर्मचारियों को काम पर लगाया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण अंडमान क्षेत्र में हवा के  प्रवाह का नया क्षेत्र बन रहा है। चेन्‍नई मौसम कार्यालय के प्रमुख डॉक्‍टर बालाचन्‍द्रन ने बताया कि इसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के मध्‍यवर्ती भाग में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है।