Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / मतदान के बाद दो दिन के नवजात बच्चे का नाम रखा ‘विधान’

मतदान के बाद दो दिन के नवजात बच्चे का नाम रखा ‘विधान’

जशपुर 20 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक दम्पत्ति ने आज सवेरे अपने दो दिन के नवजात बच्चे के साथ मतदान किया।चुनाव के ठीक पहले पैदा हुए इस बच्चे का नाम उन्होंने ‘विधान’ रखा है।

नवापारा गांव की विशेष पिछड़ी जनजाति की श्रीमती मीना पहाड़िया और उनके पति श्री कृष्णा पहाड़िया ने अपने दो दिन के नवजात पुत्र के साथ जशपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक-53, पंडरापाट में मतदान किया।

श्रीमती मीना पहाड़िया ने मतदान के बाद स्याही लगी अपनी उंगली को गर्वपूर्वक दिखाते हुए कहा कि मतदान का यह अवसर पांच साल में एक बार आता है।इसके लिए इतना कष्ट तो उठाया ही जा सकता है।वे कहती हैं लोकतंत्र का पर्व है, मतदान मेरा गर्व है।