Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / जम्मू कश्मीर पुलिस ने 10 आतंकियों को किया गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर पुलिस ने 10 आतंकियों को किया गिरफ्तार

श्रीनगर 03 दिसम्बर।जम्‍मू कश्‍मीर में पुलिस ने जैश-ए-मोहम्‍मद आतंकवादी गुट के  दो   मॉडयूल का पता लगाकर पुलवामा जिले में त्राल और खुरू क्षेत्र से 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार पुलवामा जिले में त्राल सब-डिविजन के विभिन्‍न क्षेत्रों से चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह पुलवामा में पामपुर क्षेत्र के खुरू इलाके से छह आतंकवादियों को पकड़ा गया है।

पुलिस के विशेष दल की जांच के आधार पर ये गिरफ्तारियां की गई हैं।पुलिस के बयान में कहा गया है कि ये आतंकवादी, त्राल और अन्‍य क्षेत्रों में विभिन्‍न स्‍थानों पर नागरिकों और सुरक्षा बलों पर किये गये विभिन्‍न हमलों में शामिल थे। इनके पास से बड़ी संख्‍या में जिलेटिन छड़ें, डिटोनेटर्स और विस्‍फोटक सामग्री बरामद की गई हैं।

पुलिस ने आतंकवादियों के खिलाफ एक अन्‍य कार्रवाई में श्रीनगर और बारामूला जिले से आतंकवादी गुटों के आठ लोगों को गिरफ्तार कर हथियार लूटने की एक बड़ी योजना को विफल कर दिया है।