Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / आर्थिक अपराधियों को भारत लाने के प्रयास होंगे सफल- मोदी

आर्थिक अपराधियों को भारत लाने के प्रयास होंगे सफल- मोदी

नई दिल्ली 08 दिसम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आशा व्‍यक्‍त की है कि देश छोड़कर भागने वाले आर्थिक अपराधियों को विदेशों में सुरक्षित पनाह नहीं मिल पाने के लिए भारत के प्रयास सफल होंगे।

श्री मोदी ने कल यहां जागरण सम्‍मेलन में कहा कि सरकार विजय माल्‍या, मेहुल चोकसी और नीरव मोदी जैसे भगोड़े अपराधियों को वापस लाने की कोशिश कर रही है।श्री मोदी ने बताया कि भारत ने आर्थिक अपराधियों से निपटने के लिए मजबूत और सक्रिय सहयोग का आह्वान करते हुए जी-20 देशों के सामने नौ सूत्री एजेण्‍डा पेश किया है।

उन्होने कहा कि..जो आर्थिक अपराध करने वाले हैं, भगौड़े हैं, उनको दुनिया में कहीं भी सुरक्षित पनाहगाह न मिले इसके लिए भारत ने कुछ सुझाव अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के बीच रखे हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी ये मुहिम आज नहीं तो कल कभी न कभी रंग लायेगी..।