उज्जैन: धार्मिक नगरी और जाने युवा एंट्रेप्रेनुर्स फोरम समिट 2024 का आयोजन 21, 22 दिसंबर को उज्जैन में होने जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर से प्रख्यात उद्योगपति, शिक्षाविद, शासकीय प्रतिनिधि न सिर्फ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
व्यापार उद्योगों के प्रति युवाओं को प्रेरित करना उन्हें सशक्त बनाना और उनके विचारों को प्रोत्साहित करना ताकि वह समाज और देश की प्रगति में योगदान देकर एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाए।
कुछ ऐसे ही उद्देश्य को लेकर धार्मिक नगरी और जाने युवा एंट्रेप्रेनुर्स फोरम समिट 2024 का आयोजन 21, 22 दिसंबर को उज्जैन में होने जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर से प्रख्यात उद्योगपति, शिक्षाविद, शासकीय प्रतिनिधि न सिर्फ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बल्कि कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित सभी लोगों की जिज्ञासा को शांत करने के साथ ही उन्हें आगे बढ़ने का मार्ग भी प्रशस्त करेंगे।
युवा एंट्रेप्रेनुर्स फोरम समिट 2024 की जानकारी देते हुए युवा उद्योगपति आदित्य शास्त्री, दिलीप परियानी, आकाश माहेश्वरी ने बताया कि वर्ष 2020 में हमने एक ऐसा ग्रुप बनाया था, जोकि संघ की प्रेरणा के आधार पर कार्य करता है। इस ग्रुप का मुख्य उद्देश्य सिर्फ यही था कि वह शासन के माध्यम से उद्योगपतियों को आने वाली समस्याओं का निदान बेहतर तरीके से करवा सके। शुरुआत में परेशानी यह थी कि सरकार को लगता था कि उद्योगपतियों की मुख्य समस्या सड़क, पानी और बिजली ही होगी, लेकिन उन्हें ग्रुप के सदस्यों ने उद्योगपतियों की महत्वपूर्ण समस्याओं से अवगत करवाया।
क्योंकि इस ग्रुप में सभी व्यवसाय से जुड़े उद्यमी शामिल थे। इसीलिए ग्रुप ने सरकार और उद्योगपतियों के बीच एक सेतु का काम किया जो कि वर्तमान में भी जारी है। 21, 22 दिसंबर को होने वाली युवा एंट्रेप्रेनुर्स फोरम समिट 2024 के बारे में युवा उद्योगपति दिलीप परियानी ने बताया कि इस बार यह समिट नए भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर आधारित होगी।
जिसमें प्रेरक वक्ता सत्र, स्टार्टअप प्रदर्शनिया, पैनल चर्चाएं और नेतृत्व कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। सत्र के प्रथम दिन होने वाले कार्यक्रमों से युवा उद्यमियों को निवेशकों और सलाहकारों से जुड़ने का मौका मिलेगा। इस दौरान विशेष रूप से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन निगम के डायरेक्टर इलैया राजा टी, सांसद अनिल फिरोजिया व बड़ी संख्या में उद्योगपति मौजूद रहेंगे।
यह रहेगी समिट की विशेषता
बताया जाता है कि इस समय में जहां प्रेरक प्रवक्ता सत्र होगा वही स्टार्टअप प्रदर्शनियां, नेतृत्व कार्यशालाओं का आयोजन भी दो दिवस तक किया जाएगा। क्योंकि इस समय में सभी तरह के उद्योगपति शामिल है। इसीलिए फार्मास्यूटिकल, हाइब्रिड बिल्डिंग और कॉस्मिक क्यूटिकल्स, फार्मा उद्योग, मध्यप्रदेश में फार्मा निर्माण की पुष्टि, प्रश्नोत्तरी, वाईईएफ के साथ ही जैव प्रबंधन, अपशिष्ट प्रबंधन, नवीकरणीय ऊर्जा के साथ ही एमएसएमई नीतियों पर कई वरिष्ठ अपने विचार रखेंगे।