Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / निर्वाचन कार्य के दौरान मृत और घायलों के आश्रितों को तीन करोड़ दस लाख रूपए जारी

निर्वाचन कार्य के दौरान मृत और घायलों के आश्रितों को तीन करोड़ दस लाख रूपए जारी

रायपुर 13 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन में निर्वाचन कर्तव्यों के दौरान मृत और घायल कर्मचारियों के आश्रितों के लिए निर्वाचन आयोग ने अब तक कुल तीन करोड़ 10 लाख से रूपए अनुग्रह राशि जारी की है.इसमें से 60 लाख रूपए पूर्व में ही जारी किए जा चुके हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज बताया कि प्रदेश में दो चरणों में हुए मतदान के दौरान नक्सली घटना में शहीद जवानों,दूरदर्शन के कैमरामैन, तथा आम नागरिकों के आश्रितों को आयोग की तरफ से 20 लाख रूपए तथा घायलों को दस-दस लाख रूपए दिए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि अब तक 18 प्रकरणों में राशि जारी कर दी गई है तथा इसे जल्द ही आश्रितों को दिए जाने के निर्देश संबंधित जिला कलेक्टरों को दिए गए हैं।

श्री साहू ने बताया कि अनुग्रह राशि के कुछ ही मामले शेष हैं जिनका निपटरा जल्द करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दी जा रही यह अनुग्रह राशि शासन द्वारा दी जाने वाली अन्य सहायता से पृथक है।.