Saturday , April 27 2024
Home / MainSlide / भूपेश ने जनता को दी गुरू घासीदास जयंती की बधाई

भूपेश ने जनता को दी गुरू घासीदास जयंती की बधाई

रायपुर 17 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल 18 दिसम्बर को गुरू बाबा घासीदास जी की जयंती के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।

श्री बघेल ने गुरू घासीदास जयंती की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा गुरू बाबा घासीदास जी भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के अनमोल रत्नों में से थे,जिन्होंने सत्य, अहिंसा, दया, करूणा और परोपकार जैसे सर्वश्रेष्ठ मानवीय मूल्यों पर आधारित अपने महान जीवन दर्शन के जरिये देश और दुनिया को मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उनके विचार आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायक हैं।हमारी सरकार गुरू बाबा घासीदास के बताए मार्ग पर चलकर नये छत्तीसगढ़ के निर्माण और विकास के लिए वचनबद्ध है।

उन्होने कहा कि गुरू बाबा की जन्म स्थली और तपोभूमि गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़ के साथ-साथ सम्पूर्ण राष्ट्र के पावन तीर्थो में से एक है।उन्होने कहा कि महान विभूतियों का जीवन दर्शन सभी मनुष्यों के लिए प्रेरणादायक होता है।गुरू बाबा घासीदास भी एक ऐसे महान तपस्वी और मनीषी थे, जिनके विचार और उपदेश प्रत्येक मनुष्य के लिए कल्याणकारी है।