रायपुर 18 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार ने शपथ ग्रहण करने के दो घंटे के भीतर किसानों के 6100 करोड़ रूपए का ऋण माफ करने तथा समर्थन मूल्य पर 2500 रूपए क्विंटल करने की मंजूरी प्रदान कर दी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल रात मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि 30 नवम्बर 18 की स्थिति में सहकारी बैकों एवं छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैक के किसानों के 6100 करोड़ रूपए के अल्पकालीन ऋण माफ करने की मंजूरी प्रदान कर दी है।राज्य सरकार के इस निर्णय से 16 लाख 65 हजार से भी अधिक किसान लाभान्वित होंगे।
उन्होने बताया कि वाणिज्यिक बैकों के अल्पकालीन कृषि ऋणों को परीक्षण के उपरान्त माफ करने की कार्रवाई की जायेंगी।उन्होने बताया कि मंत्रिपरिषद ने एक और चुनावी वादा पूरा करते हुए समर्थन मूल्य पर 2500 रूपए प्रति क्विंटल धान खरीद करने का निर्णय लिया है।उन्होने बताया कि केन्द्र सरकार ने समर्थन मूल्य पर धान खऱीद की दर 1750 रूपए प्रति क्विंटल तय की है,शेष 750 रूपए का वहन राज्य सरकार स्वयं करेंगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India