Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / विमानन कम्पनियों को स्थानीय भाषा में घोषणाएं करने की सलाह

विमानन कम्पनियों को स्थानीय भाषा में घोषणाएं करने की सलाह

नई दिल्ली 28 दिसम्बर।नागर विमानन निदेशालय ने एक परामर्श जारी कर एयरलाइंसो से विमान में की जाने वाली घोषणाओं में स्थानीय भाषा के इस्तेमाल पर विचार करने को कहा है।

निदेशालय ने परामर्श में कहा गया कि हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा स्थानीय भाषा में घोषणाएं की जानी चाहिए।

इसमें कहा गया है कि भारत की सांस्कृतिक विरासत के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए उड़ान मार्ग में पड़ने वाले महत्वपूर्ण स्मारकों या स्थलों के बारे में पायलट विमान में जानकारी दे सकते हैं।