Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / भूटान को पांच वर्ष के लिए 400 करोड़ रुपए की व्यापारिक मदद

भूटान को पांच वर्ष के लिए 400 करोड़ रुपए की व्यापारिक मदद

नई दिल्ली 29 दिसम्बर।भारत द्वारा भूटान को पांच वर्ष के लिए 400करोड़ रुपए की व्‍यापारिक मदद की सुविधा दी जाएगी।इसमें दोनों देशों के बीच आपसी व्‍यापार और आर्थिक संबंध मजबूत हो सकेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री डॉ.लोटे छेरिंग के बीच वार्ता के बाद एक संयुक्‍त वक्‍तव्‍य में यह जानकारी दी गई।दोनों पक्षों ने पारस्‍परिक हित के सभी क्षेत्रों में सहयोग और बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री मोदी और डॉ. छेरिंग ने स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में भूटान की प्राथमिकताओं पर भी विचार-विमर्श किया।

श्री मोदी ने कहा कि भारत सरकार पड़ोसी पहले नीति का पालन करते हुए भूटान के विकास और आर्थिक संपन्‍नता में भागीदारी निभाने के लिए दृढ़ता के साथ प्रतिबद्ध है।आर्थिक सहयोग को और विस्‍तार देने के महत्‍व को स्‍वीकार करते हुए दोनों प्रधानमंत्रियों ने भूटान में पारस्‍परिक सहयोग से पनबिजली परियोजनाओं की समीक्षा की और उनके क्रियान्‍वयन में तेजी लाने पर सहमति व्‍यक्‍त की।

प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान की बारहवीं पंचवर्षीय योजना के लिए साढ़े चार हजार करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया।