Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / गुजरात का अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव शुरू

गुजरात का अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव शुरू

अहमदाबाद 13 जनवरी।गुजरात का अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने साबरमती रिवरफ्रंट पर पतंग उड़ाकर इस महोत्सव का उद्घाटन किया।

 “सावधानी और बचाव” की थीम पर आधारित इस महोत्सव में 47 देशों के 143 पतंगबाजों के साथ-साथ भारत के 11 राज्यों के 52 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं।इस महोत्सव में गुजरात के 11 शहरों से 417 पतंगबाज भी अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वर्ष 11 देशों के राजदूत इस महोत्सव में शामिल हुए हैं, जिससे इस आयोजन का वैश्विक महत्व और भी बढ़ गया है।

   यह महोत्सव अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, धोर्डो, शिवराजपुर बीच और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सहित गुजरात के कई स्थानों पर एक साथ मनाया जा रहा है। यह उत्सव 14 जनवरी तक चलेगा।

   गुजरात सरकार ने चीनी माज़ा से बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर इस पर प्रतिबंध लगा दिया है। उत्सव के उत्साह के बीच, गुजरात सरकार ने पतंगबाजी से पक्षियों के घायल होने की चिंताओं को दूर करने के लिए करुणा अभियान शुरू किया है। इस अभियान में सरकारी एजेंसियाँ, स्वयंसेवी संगठन और स्वयंसेवक शामिल हैं जो घायल जानवरों और पक्षियों को बचाने और उनका इलाज करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

गुजरात में पतंग उद्योग का व्यापार 400 करोड़ रुपये से अधिक का है, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।