रायपुर 01 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नए वर्ष की शुरुआत राजधानी के कोतवाली के पास चावड़ी में मजदूरों से मुलाकात कर के की।उन्होने मजदूर भाई बहनों को मिठाईयां बांटकर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
श्री बघेल ने श्रम वीरों से उनकी समस्याओं के बारे में भी बड़ी आत्मीयता के साथ जानकारी प्राप्त की और उन्हें समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। असंगठित क्षेत्र के इन मजदूर भाई-बहनों के आग्रह पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने चावड़ी में मजदूर भाई बहनों के लिए शेड के निर्माण, एक शौचालय के निर्माण और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया।उन्होंने मौके पर उपस्थित श्रम आयुक्त सुबोध कुमार सिंह को इस संबंध में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि सभी मजदूर भाई-बहनों के मजदूर कार्ड बनाए जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें न्यूनतम मजदूरी मिले। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India