Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीेर में पिछले वर्ष 250 से अधिक आतंकवादी मारे गए

जम्मू-कश्मीेर में पिछले वर्ष 250 से अधिक आतंकवादी मारे गए

श्रीनगर 02 जनवरी।जम्मू-कश्‍मीर में पिछले वर्ष आतंकरोधी कार्रवाई के दौरान  250 से अधिक आतंकवादी मारे गए और लगभग 45 सुरक्षाबलकर्मी शहीद हो गए।

राज्‍य के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि 2018 एक अच्‍छा और बुरा वर्ष था।उन्होने कश्‍मीर में आतंकवादियों के खिलाफ वर्ष 2018 को एक सफल वर्ष बताया।

उन्होने बताया कि 2018 में 106 नागरिक भी मारे गए। इनमें वे युवा भी शामिल हैं जिन्‍होंने कश्‍मीर के दक्षिणी और अन्‍य इलाकों में विभिन्‍न स्‍थानों पर आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई में बाधा पहुंचाई थी।