जालंधर 03जनवरी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की मदद के लिए कम लागत वाली नई टैक्नोलॉजी के अविष्कार का आह्वान किया है।
श्री मोदी ने आज यहां भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 106 वें अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के जीवन को आसान बनाने के लिए भी प्रयास किए जाने चाहिए।उन्होने कहा कि जो सामाजिक-आर्थिक चुनौतियां हैं उनसे निपटने के लिए नेशनल रिसर्च लैबोरेट्रीज़ एंड साइंटिफिक आर्गेनाइजेशन को सुलभ, सुगम और सस्ते समाधान तैयार करने होंगे।
उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस नारे में जय विज्ञान जोड़ा था।उन्होंने कहा कि वे इसमें जय अनुसंधान भी जोड़ रहे हैं।
उन्होने कहा कि सरकार ने अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए अटल नवसृजन मिशन की शुरूआत की है।विज्ञान कांग्रेस को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री पंजाब में गुरदासपुर में एक जनसभा को संबोधित किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India