Thursday , October 16 2025

छत्तीसगढ़ में नगर पंचायत अभनपुर के दो अधिकारी निलंबित

रायपुर 03 जनवरी।छत्तीसगढ़ सरकार ने रायपुर जिले की  नगर पंचायत अभनपुर के दो अधिकारियों प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनिल कुमार शर्मा और उप अभियंता सुरेश गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन अवधि में शर्मा और गुप्ता का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर नियत किया गया है। इन दोनों अधिकारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

उल्लेखनीय है कि प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनिल कुमार शर्मा और उप अभियंता सुरेश गुप्ता को एन्टी करप्शन ब्यूरो द्वारा रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे जाने के कारण, राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ नगर पालिका कर्मचारी (भर्ती तथा सेवा शर्ते) नियम के तहत निलंबित किया गया है।