Wednesday , September 17 2025

पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति की हत्या मामले में गुरमीत राम रहीम सिंह दोषी

चंडीगढ़ 11 जनवरी।हरियाणा की पंचकुला की विशेष सीबीआई अदालत ने पत्रकार रामचन्‍द्र छत्रपति की 2002 में हुई हत्‍या के मामले में चार अभियुक्‍तों को दोषी पाया है।

सीबीआई के विशेष न्‍यायाधीश जगदीप सिंह ने डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह, किशन लाल, निर्मल और कुलदीप सिंह को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 120-बी के अंतर्गत दोषी पाया है।

दोषियों को सज़ा 17 जनवरी को सुनाई जाएगी।