Wednesday , September 17 2025

छत्तीसगढ़ के 13 जिला कलेक्टरों से जवाब तलब

रायपुर 18 जनवरी।छत्तीसगढ़ सरकार ने 13 जिलों के कलेक्टरों को लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के तहत निराकृत आवेदनों की जानकारी तीन दिन के भीतर भेजने के निर्देश दिए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग ने समय-सीमा में जानकारी नहीं भेजने की वजह से इनमें रायपुर, कबीरधाम, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, कोरिया, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिलों के कलेक्टरों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 31 दिसम्बर को सभी जिला कलेक्टरों को अर्धशासकीय पत्र भेजकर लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत निराकृत आवेदनों की जानकारी 07 जनवरी 19 तक भेजने के निर्देश दिए थे।निर्धारित समय सीमा में जानकारी नही भेजने पर सामान्य प्रशासन विभाग इन जिलों के कलेक्टरों से स्पष्टीकरण सहित तीन दिन के भीतर जानकारी मांगी गई है।