Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / तीन नए नौसेना स्क्वाड्रन की मंजूरी

तीन नए नौसेना स्क्वाड्रन की मंजूरी

नई दिल्ली 19 जनवरी।केन्द्र सरकार ने भारतीय नौसेना की क्षमता बढ़ाने के लिए गुजरात और तमिलनाडु में तीन नए नौसेना स्‍क्‍वॉड्रन की मंजूरी दी है।

सरकार ने केरल और अंडमान द्वीपों में मौजूदा डोर्नियर निगरानी स्‍क्‍वॉड्रन में अतिरिक्‍त विमानों के लिए कर्मियों की भर्ती की भी मंजूरी दी।डोनियर विमानों की खरीद के लिए हिन्दुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड के साथ दो वर्ष पहले समझौता हुआ था और जल्द ही इनकी आपूर्ति शुरु होगी।

नौसेना को मिलने वाले नए डोनियर विमान में अत्याधुनिक सेंसर और उन्नत निगरानी रडार ऑप्टिकल सेंसर जैसे उपकरण लगें हैं।इससे समुद्र मार्ग से संभावित खतरों की निगरानी के लिए भारतीय नौसेना की क्षमता बढ़ेगी और देश के सात हजार किलोमीटर से भी अधिक के तटवर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा प्रबन्ध और मजबूत होंगे।