Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश की सबसे तेज दौड़ने वाली रेलगाडी होगी वंदे-भारत एक्सप्रेस

देश की सबसे तेज दौड़ने वाली रेलगाडी होगी वंदे-भारत एक्सप्रेस

नई दिल्ली 27 जनवरी।स्‍वदेशी तकनीक से बनी और देश की सबसे तेज दौड़ने वाली रेलगाडी का नाम वंदे भारत  एक्सप्रेस होगा।यह रेलगाड़ी दिल्‍ली और वाराणसी के बीच चलेगी।

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने आज यहां पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री इस सेमी-हाई स्‍पीड रेलगाडी का जल्‍दी ही उद्घाटन करेंगे। श्री गोयल ने कहा कि 16 डिब्‍बों की यह रेलगाडी इंटेग्रल कोच फैक्‍टरी चैन्‍नई में बनाई गई है। दिल्‍ली से वाराणसी तक की दूरी यह रेलगाड़ी आठ घंटे में तय करेगी।उन्‍होंने बताया कि यह ऊर्जा कुशल और बिना इंजन वाली पहली रेलगाड़ी है।

उन्होने बताया कि इस ट्रेन की गति 160 किमी प्रति घंटे होगी लेकिन भी फिलहाल 130 किमी प्रति घंटे चलेगी,क्योकि इस मार्ग पर अभी कई स्थानों पर रेलवे ट्रेक का उन्नयन नही हुआ है। उन्होने कहा कि अगले एक वर्ष में 30 वंदे भारत  एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का लक्ष्य है।