गुवाहाटी 29 जनवरी।पूर्वोत्तर राज्यों की ग्यारह पार्टियों ने नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करने का फैसला किया है।
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा और मिज़ोरम के मुख्यमंत्री जोरम थंगा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस बारे में अपनी चिंताओं से अवगत कराने के लिये एक शिष्टमंडल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगा।
पूर्वोत्तर की ग्यारह पार्टियों की आज यहां बैठक हुई, जिसमें नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध किया गया।इन पार्टियों में असम गण परिषद, नेशनल पीपल्स पार्टी, मिज़ो नेशनल फ्रंट और अन्य दल शामिल हैं।