कुंभ नगर(प्रयागराज) 29 जनवरी।उत्तर प्रदेश सरकार ने आज प्रयागराज को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाले चार लेन के गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण को मंजूरी दी।इसकी लागत लगभग 36 हजार करोड़ रुपये होगी।
कुंभनगर में आयोजित मंत्रिमंडल की विशेष बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवाददाताओं को बताया कि ये एक्सप्रेस-वे 600 किलोमीटर लम्बा होगा और इसका छह लेन तक विस्तार किया जा सकेगा।उन्होने कहा कि..ये गंगा एक्सप्रेस वे यहां मेरठ, अमरोहा, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक आएगी। ये एक्सप्रेस वे जब बनेगा तो दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे होगा..।
राज्य मंत्रिमंडल ने कई ढांचागत परियोजनाओं तथा तीर्थ यात्राओं को बढ़ावा देने वाली योजना और कार्यक्रमों को भी मंजूरी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुन्देलखण्ड रक्षा विनिर्माण गलियारे के साथ ही 291 किलोमीटर लम्बा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे भी बनाया जाएगा, जिसकी लागत आठ हजार 864 करोड़ रुपये आएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का आजमगढ़ और आंबेडकर नगर जिले तक विस्तार किया जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India