Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने सड़क दुर्घटना में पांच लोगो की मौत पर किया शोक व्यक्त

भूपेश ने सड़क दुर्घटना में पांच लोगो की मौत पर किया शोक व्यक्त

रायपुर 20 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी के निकट आरंग बायपास के पास एक बस एवं ट्रक के टकराने से हुए सड़क हादसे में पांच लोगो की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

श्री बघेल ने  यहां जारी शोक सन्देश में हादसे में घायल नागरिकों के त्वरित उपचार एवं सहायता के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया है। डॉ. भीमराम अम्बेडकर अस्पताल (मेकाहारा) तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आरंग में घायलों को भर्ती कराया गया है।दुर्घटना में मृत सभी महासमुन्द जिले के निवासी थे।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन, रायपुर द्वारा दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।