Sunday , January 11 2026

संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

जगदलपुर 23 फरवरी।संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का शुभारंभ आज यहां हुआ।

जगदलपुर नगर निगम के महापौर जतीन जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि युवा पीढ़ी को संसदीय कार्यप्रणाली के ज्ञानवर्द्धन में यह प्रतियोगिता सहायक साबित होगी। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब वे पहली बार महापौर बने थे, तब उन्हें सदन की कार्यवाही के संबंध में ज्ञान नहीं था। धीरे-धीरे अनुभव के साथ ज्ञान बढ़ा।

श्री जायसवाल ने कहा कि जब वे छात्र थे, तब इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन नहीं होता था, अन्यथा उन्हें भी सदन की कार्यवाही का ज्ञान होता। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बस्तर कमिश्नर अमृत कुमार खलखो ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को संसदीय प्रक्रियाओं और परम्पराओं तथा संसद में होने वाली चर्चाओं के तौर-तरीकों को समझने में सहायता मिलेगी।