Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ ने दो राज्यों को ही बेची है बिजली – भूपेश

छत्तीसगढ़ ने दो राज्यों को ही बेची है बिजली – भूपेश

रायपुर 25 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा केवल दो राज्यों केरल एवं तेलंगाना के बिजली बेची गई है।

श्री बघेल ने प्रश्नोत्तरकाल में कांग्रेस सदस्य धनेन्द्र साहू के पूरक प्रश्नों के उत्तर में बताया केरल को 2016-17 तक बिजली बेची गई।इस समय केवल तेलंगाना को ही बिजली बेची जी रही है।तेलंगाना को 2017-18 से बिजली बेचना शुरू किया गया है,उसे 12 वर्ष तक बिजली बेचने का अनुबंध है।

श्री साहू ने कहा कि एक तरफ दूसरे राज्यों को बिजली बेची जा रही है दूसरी ओर किसानों की बिजली की छह छह घंटे कटौती हो रही है।