Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / कल्लूरी को ईओडब्ल्यू से हटाकर जीपीसिंह को सौंपी गई जिम्मेदारी

कल्लूरी को ईओडब्ल्यू से हटाकर जीपीसिंह को सौंपी गई जिम्मेदारी

रायपुर 27 फरवरी।छत्तीसगढ़ सरकार ने एस.आर.पी.कल्लूरी को आखिरकार ईओडब्ल्यू एवं एसीबी के दायित्व से मुक्त कर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ श्री जी.पी.सिंह को ईओडब्ल्यू एवं एसीबी का गहानिरीक्षक बनाया गया है।

गृह विभाग द्वारा आज शाम जारी आदेश के अनुसार श्री कल्लूरी को अपर परिवहन आयुक्त का दायित्व सौंपा गया है।अपर परिवहन आयुक्त ओ.पी.पाल को उप पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है।

सहायक पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी सुजीत कुमार को पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव,पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव को सहायक पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआईबी अशोक कुमार सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी राजनांदगांव के पद पर पदस्थ किया गया है।