डीडीए ने इस परियोजना के लिए निविदा जारी कर दी है। योग्य एजेंसियां ऑनलाइन निविदा जमा कर सकती हैं। चयनित एजेंसी को 12 माह में कार्य पूरा करना होगा।
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) वसंत कुंज के डी-6 पॉकेट, कावेरी अपार्टमेंट में 805 जर्जर हो रहे फ्लैटों को नया जीवन देगा। 43.81 लाख रुपये की लागत से लिफ्ट, बेहतर जलापूर्ति, पार्क में लाइटें और डीजी सेट सहित अन्य सुविधाओं की मरम्मत व रखरखाव होगा। इस पहल से सैकड़ों निवासियों का जीवन आसान होगा। डीडीए ने इस परियोजना के लिए निविदा जारी कर दी है। योग्य एजेंसियां ऑनलाइन निविदा जमा कर सकती हैं। चयनित एजेंसी को 12 माह में कार्य पूरा करना होगा।
दरअसल, डीडीए ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 के लिए वसंत कुंज सेक्टर डी-6 में 2709 फ्लैट बनाए थे। टावर भूकंप प्रतिरोधी डिजाइन के साथ बनाए गए थे। इन्हें खिलाड़ियों व खेल प्रतिनिधियों के ठहरने के लिहाज से तैयार किया गया था। सभी फ्लैट पांच ब्लॉक में बांटे गए हैं। हर ब्लॉक का नाम देश की मशहूर नदियों सिंधु, गंगा, नर्मदा, ब्रह्मपुत्र और कावेरी पर रखा गया था।
साथ ही, जिस क्षेत्र की नदियां हैं उसके इतिहास को हस्तशिल्प पेंटिंग के जरिये यहां दर्शाया गया है। इन फ्लैटों के फर्नीचर भारत के अलावा चीन और मलयेशिया से मंगाए गए थे। खेल समाप्त होने के बाद इन्हें सामान्य जनता को आवंटित किया गया। ये छतरपुर मेट्रो स्टेशन से करीब 3.14 किमी और आईजीआई एयरपोर्ट से 6-7 किमी दूर हैं। अब इन फ्लैटों की रंगत फीकी पड़ रही है।
गुणवत्ता और समयसीमा का रहेगा विशेष ध्यान
डीडीए ने मौजूदा समय में कावेरी अपार्टमेंट की 805 फ्लैटों के व्यापक रखरखाव की घोषणा की है। डीडीए के अधिकारियों ने बताया कि बाकी फ्लैट के भी इसी तरह रखरखाव की योजना तैयार की जा रही है। इससे इन घरों में रहने वाले निवासियों को निर्बाध सेवाएं मिलेंगी। परियोजना पर कुल 43,81,014 रुपये खर्च होंगे और 12 माह में काम पूरा होगा। काम की गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India