Sunday , November 3 2024
Home / MainSlide / पुलवामा हमला भारत को अस्थिर बनाने की चाहत वालों की शह पर- लांबा

पुलवामा हमला भारत को अस्थिर बनाने की चाहत वालों की शह पर- लांबा

नई दिल्ली 05 मार्च।नौसेना अध्यक्ष एडमिरल सुनील लांबा ने कहा है कि पुलवामा हमला आतंकवादियों ने ऐसे देश की शह पर कराया था, जो भारत को अस्थिर बनाना चाहता है।

श्री लांबा ने आज यहां भारत-प्रशांत क्षेत्रीय वार्ता में रक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों और राजनयिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हाल के वर्षों में इस क्षेत्र में कई प्रकार का आतंकवाद देखा गया है और इसी क्षेत्र के  कुछ देश आतंकी हमलों से बचे रहते हैं।

उन्होने कहा कि आतंकवाद ने वैश्विक रूप ले लिया है और इसी अनुपात पर खतरा भी बढ़ गया है। करीब तीन सप्‍ताह पहले जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकी हमला हुआ था और यह आतंकी कार्रवाई भी उसी देश की शय पर हुई जो भारत में अस्थिरता फैलाते हैं।

एडमिरल लांबा ने कहा कि विश्व समुदाय को एकजुट होकर हर तरह के आतंकवाद को खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि कितनी तेजी से पूरी दुनिया में आतंकी गुट पनप रहे हैं और आतंकवाद निकट भविष्य में बड़ी वैश्विक समस्या बन सकता है।