राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्रों के नन्हें-मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभूषा में पहुंचे और अपनी अठखेलियों व आकर्षक प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बच्चों के साथ पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और प्रगति की कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीला हमें धर्म, नीति और कर्तव्य पालन का संदेश देती है। इसी प्रेरणा के साथ राज्य को न्याय, सद्भाव और विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाना हमारा संकल्प है।
कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने कृष्ण-लीला की झांकियां और प्रसंग प्रस्तुत किए।
उनकी मासूमियत और अभिनय ने उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
पूरे निवास परिसर को फूलों और रंगीन रोशनियों से सजाया गया, जिससे वातावरण उल्लास और भक्ति से भर गया।
मुख्यमंत्री ने बच्चों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री साय ने बच्चों को अपने हाथों से चॉकलेट, प्रसाद और शिक्षण सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन न केवल परंपराओं को जीवित रखते हैं बल्कि नई पीढ़ी को संस्कारों से भी जोड़ते हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India