Tuesday , September 16 2025

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के लगाए आईईडी में विस्फोट

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आईईडी विस्फोट में पुलिस जवान का बलिदान हो गया, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं। घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।

जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट होने से डीआरजी के एक जवान बलिदान हो गया। वहीं तीन जवान घायल हुए हैं। जो अब खतरे से बाहर हैं।

जानकारी के मुताबिक, रविवार को डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान सोमवार की सुबह नेशनल पार्क इलाके में आईईडी विस्फोट होने से डीआरजी के एक जवान दिनेश नाग बलिदान हो गए।

विस्फोट की चपेट में आकर तीन अन्य जवान घायल भी हुए हैं, हालांकि राहत की बात यह है कि तीनों की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है और वे खतरे से बाहर हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए इवेक्यूएट कर आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

पुलिस ने बताया गया है कि अभियान समाप्त होने के बाद इस घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।