Friday , September 19 2025

कांग्रेस सभी 80 सीटो पर उम्मीदवार खड़ा करने को स्वतंत्र- मायावती

लखनऊ 18 मार्च।बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कांग्रेस से कहा है कि वह उत्‍तर प्रदेश में उन सात लोकसभा सीटों के बारे में गलतफहमी पैदा न करे जिन्‍हें उसने बसपा-समाजवादी पार्टी और राष्‍ट्रीय लोकदल गठबंधन के लिए छोड़ा है।

बसपा प्रमुख ने आज यहां अपनी पार्टी का यह निर्णय दोहराया कि वह उत्‍तर-प्रदेश और अन्‍य राज्‍यों में कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं कर रही है।कांग्रेस उत्‍तर प्रदेश में लोकसभा की सभी 80 सीटों के लिए अपने उम्‍मीदवार खड़े करने को स्‍वतंत्र है।

उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी और राष्‍ट्रीय लोक दल गठबंधन भाजपा से मुकाबला करने में सक्षम है।