नई दिल्ली 26 मार्च।कांग्रेस ने कहा है कि उसके शासनकाल में देश में गरीबों की संख्या कुल आबादी के 70 प्रतिशत से घटकर 22 प्रतिशत रह गई थी।
पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो बाकी बचे 22 प्रतिशत आबादी को भी गरीबी से बाहर निकालने के प्रयास करेगी।
उन्होंने न्यूनतम आय गांरटी योजना के बारे में कहा कि..72 हजार रूपया देश के 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को मिलेगा। यानी पांच करोड़ परिवार और पांच सदस्य के हिसाब से ये 25 करोड़ देश के सबसे गरीब लोग बनते हैं..।
श्री सुरजेवाला ने बताया कि यह योजना महिला केन्द्रित है और इसके तहत दी जाने वाली धनराशि गृहणियों के खाते में जमा की जाएगी। उन्होने भाजपा पर इस योजना को लेकर लोगो को गुमराह करने का आरोप लगाया।