Monday , November 4 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के तीसरे चरण के लिए 33 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन पत्र

छत्तीसगढ़ के तीसरे चरण के लिए 33 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन पत्र

रायपुर 01अप्रैल।छत्तीसगढ़ में लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण के लिए नामांकन के चौथे दिन 19 अभ्यर्थियों ने कुल 31 नामांकन पत्र दाखिल किए।

इस चरण में प्रदेश के सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अब तक 33 अभ्यर्थियों ने 52 नामांकन पत्र दाखिल किया है।नामांकन के चौथे दिन तक सबसे अधिक दुर्ग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है वहीं सरगुजा में सिर्फ दो अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र भरा है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि नामांकन के चौथे दिन आज सरगुजा में एक, रायगढ़ में 3, जाँजगीर में 3, बिलासपुर में 4, कोरबा में 4, दुर्ग में एक तथा रायपुर में तीन अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। तीसरे चरण के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन 4 अप्रैल तक दाखिल कर सकते हैं। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जाँच होगी।अभ्यर्थी 8 अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।

इस चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर, रायगढ़, कोरबा तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के मतदाता 23 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।तृतीय चरण के मतदान के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई हैं।