Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में बीएसएफ के चार जवान शहीद

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में बीएसएफ के चार जवान शहीद

(फाइल फोटो)

रायपुर 04 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के गश्ती दल पर आज किए गए हमले में एक सहायक उप निरीक्षक सहित चार जवान शहीद हो गए,जबकि दो जवान घायल है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांकेर जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के महला गांव के समीप नक्सलियों ने बीएसएफ एवं जिला पुलिस के गश्ती दल पर ताबडतोड़ फायरिंग शुरऊ कर दी।सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनो तरफ से कुछ देर तक हुई फायरिंग के बाद नक्सली जंगलों की ओर भाग गए।नक्सलियों की फायरिंग में बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए जबकि दो जवान घायल हो गए।

घटना में घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।इलाके में सर्चिंग का काम जारी है।इस इलाके में नक्सलियों ने पिछले वर्ष भी बीएसएफ के गश्ती दल पर हमला किया था जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था।

यह इलाका कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। यहां पर दूसरे चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है।केन्द्रीय एवं राज्य के सुरक्षा बल चुनावों को शान्तिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए लगातार गश्त कर रहे है।